शेरगढ के सेवा अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक टीम का छापा, डेढ़ लाख की दवाएं बरामद

शेरगढ़, बरेली। औषधि निरीक्षक की टीम ने सोमवार को शेरगढ के सेवा अस्पताल में छापा मारा। बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर पर दवा दी जा रही थी। बरामद दवा की कीमत डेढ़ लाख बतायी गयी। छापेमारी टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। आपको बता दें कि एसीडी संजय कुमार को सूचना मिली कि शेरगढ कस्बे में संचालित सेवा अस्पताल में अबैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। एसीडी संजय कुमार के निर्देश पर बरेली की औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा व विवेक कुमार सिंह पुलिस बल को साथ लेकर शेरगढ पहुंचे। सेवा अस्पताल में अबैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मार दिया। अस्पताल को मुहम्मद नसीम पुत्र सद्दीक द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसी अस्पताल मे अबैध रूप से बिना लाइसेंस का मेडिकल स्टोर भी चलाया जा रहा था। औषधि निरीक्षक की टीम ने औषधियों के क्रय बिक्रय के अभिलेख मांगे तो मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर नही दिखा पाया। टीम को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचे जाने की भी सूचना मिली थी लेकिन छापे मारी में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन तो नही मिले लेकिन डेढ़ लाख रुपये की अबैध दवाएं बरामद हुई। इन अबैध दवाओं को सीज कर दिया गया दो दवाओं के नमूने जांच को भेजे गये है। औषधि निरीक्षक की टीम द्वारा जांच उपरांत वाद न्यायालय में दायर किया जायेगा। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि शेरगढ़ में सेवा अस्पताल के अंदर अबैध रूप से मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया तो करीब डेढ़ लाख रुपये की अबैध दवाएं बरामद हुई। दो संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच को भेजे गये है। दवा विक्रेता मेडिकल स्टोर का लाइसेंस व दवाओ की खरीद विक्री के दस्ताबेज मौके पर नही दिखा सका। विधिवत कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *