शेरगढ़, बरेली। जनपद की नगर पंचायत शेरगढ़ कस्बे से गुजर रहे ट्रक ने सड़क किनारे लगे फल के ठेले मे टक्कर मार दी। जिसमें फल विक्रेता घायल हो गया । घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद मुख्य बाजार मे घंटो जाम लगा रहा। इसमे ईओ भी काफी देर तक जाम में फंसे रहे। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी जाकिर उर्फ बब्बू शेरगढ़-शाही मार्ग पर मुख्य बाजार मे फल का ठेला लगाता है। सोमवार को मार्ग से गुजर रहे ट्रक ने ठेले मे टक्कर मार दी। जिससे ठेला क्षतिग्रस्त हो गया और ठेले मे रखे फल भी सड़क पर बिखर गए। हादसे मे जाकिर घायल हो गया। उसे अस्पताल मे भती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाकिर को परिजन घर ले गये है। हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई और जाम लग गया। इससे तमाम लोग घंटो जाम में फंसे रहे। नगर पंचायत कार्यालय से लौट रहे अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह भी इस जाम मे फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे एसएसआई आदित्य गौरव श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सद्दाम अल्वी समेत पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाकर यातायात चालू करवाया। ईओ दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को योजना बना ली गई है। मंगलवार को अतिक्रमण हटाने को अनाउंसमेंट कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
