आज़मगढ़ : अप्रैल माह में ही बिजली विभाग की व्यवस्था पटरी से उतरने लगी है। अभी मई जून बाकी है। सबसे ज्यादा दिक्कत आम उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है। शहर में बढ़ती आबादी के बीच विद्युत की बेतहाशा कटौती से लोग बेहाल हैं। मजे की बात है कि सबसे ज्यादा दिक्कत लोकल फॉल्ट से है। सोमवार की शाम को करीब चार बजे राम जानकी मंदिर के पास एलटी लाइनका पोल ही 11 लाइन के ऊपर गिर गया। बड़ी मुश्किल से रात 9 बजे से कार्य शुरू हुआ। किसी तरह से पोल को तार से अलग कराया गया लेकिन अभी भी यह खतरा बना है। एलटी लाइन के पोल से केबल को हटा दिया गया और अंडरग्राउंड कनेक्शन है लेकिन फिर भी पोल तिरछा खडा है और खतरे का सबब बना है। वहीं सोमवार को बदरका क्षेत्र में एलटी लाइन टूट गयी जो पूरी रात नहीं बन सकी।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़