बरेली- केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से शीशगढ़ इस्पेक्टर की शिकायत ग्रामीणों ने की है।
जानकारी के अनुसार बरेली जिले थाना शीशगढ़ में तैनात इस्पेक्टर रकम सिंह की शिकायत केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से करी गई है स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवेश कुमार देवल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि थाने में किसी काम से जाने पर दुर्व्यवहार करके अपमानित करते हैं। बसपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। हर काम के बदले में सुविधा शुल्क बसूलते हैं। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में मिटटी व रेत का अवैध खनन जोरो पर चल रहा है इनको शीशगढ़ थाने में 8 माह से भी अधिक समय हो गया इस सम्बन्ध में 12/05/2018 व 26/05/2018 तथा 16/06/2018 लिखित शिकायत द्वारा अवगत कराया गया था जिस पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन द्वारा शीशगढ़ इस्पेक्टर को शीशगढ़ थाने से हटा कर किसी अन्य जगह ट्रांसफर करने को कहा गया था ।इसके बावजूद शीशगढ़ इस्पेक्टर रकम सिंह का ट्रान्सफर नही हो सका है। शिकायत करने से नाराज़ इस्पेक्टर अब हमे एलानिया धमकी दे रहे हैं किसी फ़र्ज़ी मुकदमे में फसा कर जेल भेज दूंगा । थाना प्रभारी के व्यवहार से आम जनता में भारी रोष है।
-मो0 अज़हर ,शीशगढ बरेली