शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ में एक युवक को तालिबानी सजा देते हुए बेरहमी से पेड़ से बांधकर पीटा गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किसी ने इसकी शिकायत एक्स पर कर जांच की मांग की है। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने शीशगढ़ थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। वही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वीडियो के अनुसार शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला शेखपुरा निवासी युवक हसीकुर्रहमान एक घर मे दूसरी बार घुसा था। मारपीट करने वाले उससे पूछ रहे है कि तू दूसरी बार घर मे किसके कहने पर घुसा। क्यों घुसा। पहली बार तुझे समझाकर छोड़ दिया था। इसके बाद भी नही माना। वही युवक आरोपियों को मामा बताकर इज्जत करने की बात कहता है। इस पर आरोपी उसे डंडों से और पीट रहे है। वायरल वीडियो 16 दिसंबर का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमें वीडियो बुधवार को मिला है। मामले में युवक की मां ने तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी जावेद हुसैन, मोहम्मद शाबाज, मोहम्मद आगाज निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा शीशगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का कहना कि युवक उनके घर में चोरी के इरादे से घुसा था। इसलिए पकड़कर पीटा था।।
बरेली से कपिल यादव