शीशगढ़ मे तीन साल की बच्ची पर किया हमला, कई जगह नोचा

बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया मे तीन साल की बच्ची जैनब पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। गंभीर घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर पर गहरे जख्म हुए है। बच्ची की मां अरसिया ने बताया कि उनकी बेटी जैनब को उसके चाचा ने टॉफी लेने के लिए रुपये दिए थे। शुक्रवार की शाम जैनब टॉफी लेने के लिए परचून की दुकान पर जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में अचानक आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे कुत्तों से छुड़ाया। उसके चेहरे और जांघ पर गहरे घाव हो गए। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो वह उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल चले आए। यहां मासूम जैनब का उपचार चल रहा है। 12 अप्रैल को भोजीपुरा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल के मासूम वंश पर हमला कर दिया था। इससे पहले शुक्रवार को कैंट क्षेत्र के मोहनपुर में तीन बच्चों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। वही सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया, खना गौटिया और मथुरापुर गांव में पिछले साल कुत्तों के हमले में चार बच्चों की जान जा चुकी है। शहर के 80 वार्डों मे 30 हजार से अधिक आवारा कुत्ते हैं। नगर निगम के पास कुत्तों को पकड़ने और उनको बधिया करने का सिस्टम है लेकिन संख्या के हिसाब से ये इंतजाम नाकाफी है। लोगों के पास एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के अलावा कोई विकल्प नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *