बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। ठंड पड़ने से आम जन-जीवन पर असर पड़ रहा है। शीतलहर के चलते कस्बे में नगर पंचायत ने बारह स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। गरीबों को शीत लहर से बचाने को नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के एक दर्जन चौराहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत में नरेश ऐरन की दुकान पर, भमसेन भिटौरा, सब्जी मंडी, अमित मार्केट पर, बाल्मीकि बस्ती सहित 12 स्थानों पर नगर पंचायत अलाव जला रही हैं। अलाव में देर रात तक गरीब कड़ाके की ठंड में हाथों को सेंक रहे हैं। उधर लोगों का कहना है कि नगर पंचायत जिन स्थानों पर अलाव जला रही है उन स्थानों पर लकड़ी की मात्रा बहुत कम है। जिससे थोड़ी ही देर में अलाव बुझ जाता है लोगों ने लकड़ी की मात्रा को बढ़ाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने बताया अलाव शनिवार से जलाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव