बरेली। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले मे कई जगह शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच की गई। फतेहगंज पूर्वी के न्यू कॉलोनी मे शिविर लगाया गया और 21 लोगों की मलेरिया जांच हुई। जिले मे अब तक 2800 मलेरिया मरीज मिल चुके है। रविवार को जिले में 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। लोगों को इस मौसम में होने वाली वायरल बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मेले में शिविर लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।।
बरेली से कपिल यादव