बरेली। कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद के अधिकारी अलर्ट हो गये है। गुरुवार को मेयर डा. उमेश गौतम ने नाले और नाथ मंदिरों वाले मार्गों का निरीक्षण किया। अव्यवस्था देखकर मेयर ने इंजीनियरों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की राह मे जलभराव और टूटी सड़कें आई तो किसी की खैर नही है। मेयर डा. उमेश गौतम ने नगर निगम के अफसरों के साथ सुभाषनगर पुलिया का निरीक्षण किया। नाले की सफाई को लेकर संबंधित विभाग से जानकारी ली। स्वाथ्स्य विभाग के अधिकारियों से मेयर ने पूछा कि हमारे आने की भनक लगने के बाद नालें के दोनों छोरों की ओर जाल लगाकर काम को पूरा कर पानी को डायवर्ट कर दिया। यह काम पहले से कर लेते तो क्षेत्र की जनता को परेशान न होना पड़ता। सड़क पर फैली निर्माण सामग्री को देखकर मेयर नाराज हुये। उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि यह निर्माण सामग्री लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। आप लोगों को ये नजर नही आ रहा है। जब कोई हादसा हो जाएगा तो हटाया जाएगा। इस पर इंजीनियरों का कहा कि यह सामग्री नाथ कॉरिडोर निर्माण करने वाली एजेंसी ने फैला रखी है। इस पर मेयर ने कहा कि जनता को इससे मतलब नही वो सवाल हम और आपसे करेगी।।
बरेली से कपिल यादव