बरेली – चेहल्लुम का जलुस शांति पूर्ण तरीके से सम्पन हुआ। जलुस समाज सेवी शानू कज़मी के दादा के इमाम बाड़े ज़ुरियत हुसैन कज़मी ज़कीरा से आरंभ हुआ मजलिस के बाद सभी अंजुमनु ने मातम किया जलुस सभी मुकमी रास्ते से होता हुआ काले इमामबाड़े पर पहुंचा जहां पर मजलिस को मुखातिब करते हुऐ मौलाना ने कहा इमाम हुसैन के परिवार को यज़िद के आदेश पर तीन दिन का भूख प्यास कत्ल कर दिया जिनकी याद में शिया समाज के लोग शोग़ मनाते है वक्त का बादशाह यज़िद अपनी हुकूमत के अहंकार के नशे में अंधा हो गया था मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को कर्बला में बेगुनाह कत्ल कर दिया जिनकी लाशो को यजीद के सिपहियाेे ने घोड़े से रौंदा उनको कफान तक नहीं दिया इस्लाम की तारीख मै इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को यज़ीद ने अंजाम दिया दुनिया मैं सबसे बढ़ी आतंकवादी घटना कर्बला में हुई जिसमें 6 माह के बच्चे को भी तीन दिन का भूखा प्यासा कत्ल कर दिया मोहम्मद साहब के नवसो की शहादत की याद में शिया समाज के लोग ग़म मानते है इमाम हुसैन का पुरसा देते है आज भी यज़ीद को अपना आईडियल मानने वाले महिलाओं बच्चों को बेगुनाह कत्ल कर रहे है इमाम हुसैन के मनने वालों पर जुल्मू कर रहे है इस्लाम के लिए दी गई इमाम हुसैन की कुर्बानी शिया समाज नहीं भूला मजलिस के बाद जुलूस कर्बला स्वाले नगर जाकर समाप्त हुआ।
– बरेली से तकी रज़ा