शिक्षिका ने शिक्षामित्र के जड़ा थप्पड़, शिक्षामित्र ने दिया धरना, कार्यवाही की मांग

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे स्थित चुरई दलपतपुर परिषदीय विद्यालय की शिक्षामित्र की शिक्षिका से कहासुनी हो गई। शिक्षिका ने शिक्षामित्र के थप्पड़ मार दिया। शिक्षिका के इस दुस्साहस से नाराज शिक्षामित्र ने संगठन के पदाधिकारियो को बताया। मंगलवार को बीआरसी चुरई दलपतपुर मे धरना देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही थाना मीरगंज मे शिक्षिका के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मीरगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय चुरई दलपतपुर मे तैनात शिक्षामित्र रुकमणी देवी सोमवार को अपनी कक्षा से निकलकर कार्यालय आ रही थी। शिक्षिका अर्चना वर्मा से बस इतना पूछा कि फरीदपुर डाइट मे प्रशिक्षण के लिए नही गयी। बस इतनी बात सुनते ही शिक्षिका ने थप्पड़ जड़ दिए। इसे देखकर अन्य लोग दंग रह गए। उस समय शिक्षामित्र अपने क्लासरूम मे चली गई। बाद मे संगठन के पदाधिकारियों को फोन पर सूचना दी। मंगलवार को संगठन के पदाधिकारी बीआरसी परिसर मे पहुंच गए। एकजुट होने के बाद शिक्षामित्रो ने धरना देकर बीईओ व थाना मीरगंज को प्रार्थना पत्र देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही बीईओ अमन गुप्ता का कहना है कि शिक्षामित्र ने शिक्षिका के खिलाफ थप्पड़ मारने की शिकायत की है। उनके द्वारा दी गयी शिकायत को उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। इस दौरान ब्लॉक शिक्षामित्र मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *