बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने क्यारा बीईओ शीशपाल सिंह व रामनगर बीईओ मनोज राम का क्यारा बीआरसी केंद्र पर स्वागत किया। बीईओ ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता मे सुधार लाना मेरी प्राथमिकता मे शामिल रहेगा। बीईओ ने शिक्षामित्रों की समस्यायें भी सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही विभागीय सूचनाओं एवं क्रिया कलापों को प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण करने के लिये शिक्षामित्रों से अपेक्षा की। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव