बरेली। 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय से समायोजन रद होने के पांच साल पूरे होने पर सोमवार को शिक्षामित्र काला दिवस मनाएंगे। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द होने के बाद से अब तक आठ हजार से अधिक शिक्षामित्र जान गवां चुके है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में विधि सम्मत तरीके से भविष्य सुधारने का अश्वासन दिया था। इनके समस्या के समाधान के लिए हाईपावर की कमेटी गठित हुई थी। लेकिन अब तक निराकरण नही हो सका। संघ ने निर्णय लिया है कि 25 जुलाई को शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाएंगे। इसके साथ ही पीएम व सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए पोस्टकार्ड लिखकर भेजेंगे। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्र भी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तरह पढ़ाते और विभागीय कार्य की जिम्मेदारी उठाते है। ऐसे मे संगठन प्रदेश भर मे सोमवार को काला दिवस मनाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव