बरेली। अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्र लगातार संघर्ष कर रहे है। इसी क्रम में लखनऊ मे होने वाले धरने में शामिल होने के लिए जिले के शिक्षामित्र 18 अक्टूबर को लखनऊ जाएंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों मे इस बार धरना मे पहुंचने के लिए व्यापक उत्साह है। क्योंकि छह साल के बाद भी सरकार ने शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि सहित कई महत्वपूर्ण समस्याओं को निस्तारित नही किया है। हक और अधिकार के लिए भारी संख्या में लखनऊ चल धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम अगर लड़ेंगे नही तो कुछ नही मिलेगा। बरेली के सभी साथी 18 अक्तूबर को लखनऊ चलकर अपनी बात को सरकार के समक्ष रखेगे। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि बरेली का प्रत्येक शिक्षामित्र लखनऊ चलने के लिए तैयार है। हमे उम्मीद है कि सरकार हमारी समस्याओं को शीघ्र हल करेगी। शिक्षामित्रो के सहमति से 17 अक्टूबर को बरेली से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र बसों एव ट्रेन से लखनऊ रवाना होंगे।
बरेली से कपिल यादव