बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई भोजीपुरा की बैठक अमर पैलेस पर आयोजित की गई। जिसमें 18 अक्तूबर को लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन मे शामिल होने की रणनीति बनाई। संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षामित्रों को स्थाई करने का वादा किया था। लेकिन आज भी हम वहीं के वही है। इसके लिए हम सभी लोग 18 अक्तूबर को लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर पहुंचेंगे। उन्होंने सभी शिक्षामित्रों से अपील किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ धरना स्थल पर पहुंचे, अपने हक और अधिकार के लिए लड़ते रहे। ऐलान किया कि जब तक समस्त शिक्षामित्रों को न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार ने कहा शिक्षामित्र इस समय विकट परिस्थिति से जूझ रहा है। वह सहायक अध्यापक के बराबर तो काम कर रहा है लेकिन एक दिहाड़ी मजदूर के बराबर मानदेय दिया जा रहा है जो कि हमारे साथ अन्याय है। संजीव यादव ने कहा शिक्षामित्र लगभग 23 वर्षों से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे है लेकिन सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है। इस अवसर पर अर्जुन सिंह यादव, मुजफ्फर खां, संजू कटियार, संजीव कुमार, लालाराम तिवारी, हरिओम, ओमप्रकाश, सुरेश यादव, अमित कुमार, जाने आलम, राशिद खां सहित अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव