शिक्षक संकुल बैठक मे शिक्षकों को दी गई विभिन्न जानकारियां

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय विद्यालय चिटौली मे आयोजित की गयी। इसमें समस्त शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षामित्र की बैठक संपन्न हुई। इसमे शिक्षकों को विभिन्न जानकारियां दी गई। बैठक का शुभारंभ शिक्षिका माहेश्वरी व जमुनावती ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर किया गया। छोटे-छोटे छात्राओं ने सरस्वती वंदना ने की। बैठक मे वर्तमान में संचालित कार्यक्रम मिशन प्रेरणा फेज 2, शिक्षण तकनीकों का प्रयोग, स्वनिर्मित अधिगम सामग्री का प्रदर्शन, विद्यालय मे शत प्रतिशत क्रियान्वयन, दीक्षा प्रशिक्षण, नामांकन व आधार वेरिफिकेशन, समर्थ एप, ब्लॉक स्तरीय खेलकूद, संकुल विद्यालयों को निपुण बनाना, शिक्षा के लिए प्रोत्साहन पर शिक्षक संकुलों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही विद्यालय मे इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किए गए प्रयासो की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक मे शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, संकुल शिक्षक रमेश चंद्र पपनै, अमर द्विवेदी, नम्रता वर्मा, मिथिलेश यादव, प्रवीन पंत, ज्योति, रुचि अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, चेतन कुमार, मोहम्मद यूनुस अंसारी, अलंकार शर्मा, कंचन मौर्य, कुसुमलता, गुलरेज जैदी, सुनीता वर्मा, कुमारी सुनंदा, रचना सक्सेना, मोहिनी कृष्णा सक्सेना, लोकेश कुमार शंखधार, उत्पल वरना सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता एवं संचालन अमर द्विवेदी ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *