वाराणसी/पिंडरा- पुलमावा में हुए आतंकी हमले के चलते शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग भी आगे आया और शहीदों के परिजनों को मदद के लिए पिंडरा ब्लॉक के शिक्षकों की तरफ से 2 लाख 6 हजार रुपये एकत्र कर बीएसए को सौंपा गया।
मंगलवार को पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक के तरफ से एकत्र की गई धनराशि को खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह को सौंपी और उचित माध्यम से शहीदों के परिजनों को उक्त सहायता राशि पहुचाने का आग्रह किया। विदित हो कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुलमावा में हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की ठानी थी।जिसके तहत जनपद के सभी ब्लॉकों के शिक्षक धनराशि एकत्र कर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)