बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बे के युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित समाजसेवी विक्रम सिंह ने बताया कि ट्विटर पर जनमानस के हित के लिए अवैध मेडिकल, हॉस्पिटल व लैब की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसकी जानकारी कस्बा के ही मोहल्ला भिटौरा निवासी जतिन चौहान उनके साथियों को शिकायत से दिक्कत हुई। जिस पर उन्होंने मुझे फोन कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। जिसका ऑडियो भी सुरक्षित है। तभी से पीड़ित डरा हुआ है। उन्हें डर है उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव