कोंच(जालौन)माह के तीसरे मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त प्रमिल कुमार।सिंह ने कहा कि शासन इस मामले में काफी गंभीर है जो शिकायते प्राप्त हो रही है और उन शिकायतों का निस्तारण हर हाल में करने का प्रयास करे विशेष कर जल व् बिधुत से आने बाली शिकायतों को तुरंत मौके पर जाकर निस्तारित करवाये इस सम्पूर्ण समाधान दिबस पर 55 शिकायतें दर्ज की गयीं और एक शिकायत का मौके पर निराकरण किया गया शिकायते इसवार जल संस्थान राजस्व बिभाग और जल निगम से सम्बन्धित रही इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी सी एम ओ अल्पना बरतरिया डी डी ओ मिथलेश सचान उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ए आर ओ रामस्वरूप प्रजापति बी डी मंडी सचिव डा.दिलीप वर्मा कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा एट थाने से चंद्र शेखर दुबे नदीगांव थाने से रविन्द्र त्रपाठी रेढर थाने से अजय कुमार सिंह कैलिया थाने से सुनीत कुमार राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सुनील कुमार यादव ए डी ओ पंचायत नरेश दुबे विधुत बिभाग से एक्शियन सुभाष सचान पी डव्लू डी से बी एल गौतम जल संस्थान के जे ई राहुल सिंह ए बी एस ए अजीत यादव नदीगांव् ऐ बी एस ए विजय बहादुर बन बिभाग से दरोगा भगीरथ कुशबाहा सी डी पी ओ बंदना वर्मा डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर अनिल कुमार पाठक नहर बिभाग से सादिक अली आर ई एस से जे ई रामवीर सिंह सहित तमाम बिभागो से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन