शाही मे घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

बरेली। जनपद मे आवारा सांडों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर आवारा सांड आफत बन कर टूट पड़ा। उसने बुजुर्ग को अपने सीगों से उठाकर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कि थाना शाही क्षेत्र के गांव सिहौर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल शनिवार की दोपहर चार बजे के समय धूप मे बैठे हुए थे। इस दौरान वहां एक आवारा सांड आया। जिसने उनको देखते ही उन पर हमला बोल दिया। अपने सीगों से उठाकर उन्हें पटकना शुरू कर दिया। वह तब तक पटकता रहा जब तक उनकी मौत न हो गई। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नाकाम रहे। सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में दहशत फैल गई। तुरंत ही परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गांव के लोगों में आवारा पशुओं को लेकर काफी रोष व्याप्त है। एक माह मे अब तक चार मौते हो चुकी है। ये मौते मे पहली घटना तीन जनवरी 2024 को सीबीगंज के मथुरापुर इलाके में एक सांड ने पीके नमकीन के सुपरवाइजर अनिल, दूसरी घटना मे प्रेमनगर के डेलापीर के पास झूलेलाल पार्क केपास नौ जनवरी को डेलापीर मंडी से माल लेने जा रहे बनवारीलाल, तीसरी घटना बारादरी के संजयनगर मे 24 जनवरी को रिटायर मैनेजर करूणा शंकर पांडेय व चौथी घटना थाना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल को सांड ने अपना शिकार बनाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *