शाहदाना रेलवे ग्राउंड से रेलवे की टीम ने हटवाया अतिक्रमण, किया विरोध

बरेली। थाना बारादरी के ईट पजाया के पास शाहदाना रेलवे ग्राउंड की खाली पड़ी जमीन पर वर्षों पुराने अतिक्रमण को रेलवे की तरफ से मंगलवार को हटवाया गया। हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन मौके पर मौजूद फोर्स को देखा तो उनके हाथ-पांव ढीले पड़ गए। इससे पहले भी रेलवे की तरफ से ईट पजाया चौराहे के पास अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों को तोड़ा गया था, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया था। आपको बता दें कि रेलवे की जमीन पर 2001 से पहले की बंद पड़ी एनईआर की रेलवे लाइन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इस पर पहले तो आसपास रहने वालों ने झुग्गी और झोपड़ी बनाई तो कुछ लोगों ने अपने मकान के पीछे हिस्से में गेट लगाकर कब्जा कर लिया। हालांकि रेलवे अफसरों की तरफ से अतिक्रमणकारियों को पहले भी नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर कभी कार्रवाई नही की गई। कुछ माह पहले रेलवे की तरफ से पक्के निर्माण पर जेसीबी चलवाकर उसे तोड़ दिया था। रेलवे इज्जतनगर के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि शाहदाना रेलवे ग्राउंड पहुंचकर रेलवे की टीम ने रेता बजरी के ढेर लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया। जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया मगर रेलवे ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।