शारदीय नवरात्रि को सभी भक्तो ने कलश यात्रा से किया शुभारंभ

सीतापुर- सीतापुर के रेउसा मे शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर रेउसा कस्बा अटल चौक पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर से चहलारी घाट पर जल भरकर सभी भक्त कलश यात्रा से शुभारंभ किया।

प्रत्येक वर्षों की भांति रेउसा अटल चौक स्थित हनुमान मंदिर रेउसा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने चहलारी घाट से जल भरकर स्थापना कलश स्थापित किया तथा मूर्ति स्थापित की गई जो लगातार नवरात्रि भर दिन में कथा व्यास श्रीकांत मिस्र रामायणी जी के द्वारा भागवत कथा का श्रोता रसपान करेंगे तथा रात में सांस्कृतिक कार्यों के साथ पूरे नवरात्र चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर होता रहेगा गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथमां जगत जननी जगदंबा के जयकारों के साथ भक्तों द्वारा उक्त मां नव दुर्गा महोत्सव एवं सत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है नित्य प्रति 9 दिन उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं मां नव दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें
मां नव दुर्गा महोत्सव समित के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र
मुख्य व्यवस्थापक संदीप मिश्रा,सोनू द्विवेदी, संदीप बाजपेई, मोनू द्विवेदी , जीतू बाजपेई जीतू मिश्रा आशीष पांडे ,संदीप दीक्षित,रवि मिश्र,आशुतोष मिश्र अंकित दीक्षित टिंकू यादव पवन रस्तोगी रोहित मिश्र रंजीत बाजपेई कपिल मिश्र यज्ञ प्रसाद मिश्र मेवा गुप्ता रामचंद्र पांडे अंकित मिश्र सोनू शुक्ला अम्बुज पांडे आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *