बरेली। थाना कैंट क्षेत्र मे पड़ोस मे रहने वाले एक युवक ने दिल्ली मे रहकर नाबालिग किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद वह जब भी अपने घर आता तो शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसके बाद आरोपी ने दूसरी शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया। जिसके बाद युवक ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान किशोरी के घर वाले उसे अपने घर ले आए। इस मामले मे किशोरी की तरफ से थाना कैंट में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कैंट मे रहने वाली 17 साल की नाबालिग ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले बबलू पुत्र इकरार के यहां आना जाना था। वह दिल्ली रहकर लगभग एक साल से उससे फोन पर बात किया करता था कि मै तुझसे शादी करूंगा। इसी बहाने से एक दिन जब वह घर पर दिल्ली से आया और मुझको बुलाया कहा कि मैं तुझसे कुछ बात करना चाहता हूं। फिर उसने शादी का वादा किया और घर पर कोई नही था इसका फायदा उठाकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब किशोरी ने शादी के लिए कहा तो वह टाल मटोल करता रहा। 24 मई को जब किशोरी को पता चला शाम को बबलू दूसरी शादी करने के लिये गया है। उसने इसका विरोध किया। जब वह शाम को इसके घर पर गयी तो तहजीम खाँ, अवरार खां पुत्र इकरार खां, मुन्नी बेगम पत्नी स्वर्गीय इकरार खां, नाजीस पत्नी अवरार खां, डा. आरिफ खां पुत्र राशिद खां ने उसको बुरी तरह से मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद वह बेहोश हो गयी। वही उसके घर वाले उसे घर पर उठाकर ले आये। इस बीच बबलू दूसरी शादी करके अपनी पत्नी को अपने घर ले आया। इस मामले मे युवती ने बबलू समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव