बरेली। रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा बरेली के 41 केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सपन्न हुई। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीएम और एसएसपी ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम रविंद्र कुमार ने पहली पाली में बरेली इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने बरेली कॉलेज में अभ्यर्थियों से बात कर प्रश्नपत्र के बारे में जानकारी ली। दूसरी पाली में डीएम-एसएसपी ने जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। सेंटर पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को काफी मिन्नतों के बावजूद प्रवेश नहीं दिया गया। रविवार को बरेली में दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों पर सभी को प्रवेश दिया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा मे 18045 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें सुबह 9.30 से 11.30 की पाली में 8719 उपस्थित और 9326 अनुपस्थित और दूसरी पाली में 2.30 से 4.30 तक 8635 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 9410 ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह से दोनों पालियों में 9242 अभ्यर्थी उपस्थित और 8803 अुनपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव