शहीद का शव घर पहुंचने पर उमड़ा जनसैलाब

बडागाँव/वाराणासी- छत्तीसगढ़ के दन्तेवाडा में शहीद जवान रविनाथ पटेल का पार्थिव शरीर सोमवार को 5 बजे पैत्रिक गांव दलील बसनी पहुंचने पर पूरा गांव गमगीन हो उठा ।शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए गांव के साथ ही आसपास के हजारो लोग उमड़ पडे थे । शहीद का शव पहुचने के पूर्व जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा, एडीजी जोन , एसएसपी आर के भारद्वाज, एसपीआरए अमित कुमार, प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि मंत्री नीलकंठ तिवारी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल पूर्व विधायक अजय राय,ललितेश त्रिपाठी हंसराज विश्वकर्मा, प्रजानाथ शर्मा, अनिल पटेल, सुनील पटेल ने घर पहुच कर परिजनों को ढाढस बधाया ।
95 वीं बटालियन सीआरपीएफ पहड़िया वाराणसी के जवानों ने डीआईजी एमसीडी से शेखावत के नेतृत्व में शहीद जवान को गार्ड आफ आनर दिया ।जिसके बाद राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी , डीएम, एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
जिलाधिकारी श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीद के पिता रामप्रसाद के खाते में 20 लाख रूपये ट्रांसफर कर आरटीजीएस का प्रमाणपत्र प्रदान किया ।
राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ साथ दल्लूपुर गांव में शहीद का स्मारक बनाकर गांव के चतुर्दिक विकास कराने की घोषणा की ।
शहीद के पार्थिव शरीर को मालामाल से सजे खुले ट्रक में रखकर अन्तेष्टि के लिए सायं 6 बजे मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुए ।

रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *