बरेली। रक्षाबंधन के त्योहार पर शहीदों के नाम से बसों को सेटेलाइट से हरी झंडी दिखाई गई। वन मंत्री डा. अरुण कुमार, पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर बसों को बरेली से लखनऊ को रवाना किया। अमर शहीद प्रताप चंद्र आजाद एक्सप्रेस बस सेवा का शुभारंभ किया गया। हर जिलों को दो-दो बसें दी गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दोनों बसों में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आरक्षित सीट भी रखी जाए। जिससे इन बसों से उनको सेवा मिल सके। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बरेली क्षेत्र के लिए 6 बसें मिली है। जिसमें दो बरेली डिपो, दो बदायूं डिपो, दो पीलीभीत के लिए है। दो दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से प्रदेश को नई 150 बसें दी। कार्यक्रम मे सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक आर .के त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय बरेली डिपो, सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय रोहिलखंड अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव