बरेली। जिले की पुरानी जेल पर काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां देश के ऊपर कुर्बानी देने वाले खान बहादुर खान को याद किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह जिले ने शहीदों के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम से पहले स्कूली बच्चों ने प्रभात रैली निकाली और देश भक्ति के नारे लगाए। अंग्रेजों ने 6 मई 1858 को क्रांतिकारियों को हराकर बरेली पर कब्जा कर लिया। अंग्रेजों ने सभी क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। बरेली मे अंग्रेजी सरकार ने क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाया और खान बहादुर खां को मौत की सजा सुनाई गई। अंग्रेजी सेना ने खान बहादुर खान को नेपाल से गिरफ्तार करके 24 फरवरी 1860 को पुरानी कोतवाली मे फांसी की सजा दी। साथ 257 क्रांतिकारियों को कमिश्नरी स्थित बरगद के पेड़ से लटकाकर फांसी दी गई | बाद मे जिला जेल से सटी जगह पर सुपुर्द ए खाक किया गया। 15 अगस्त 1956 को खान बहादुर की मजार का निर्माण कराया गया। शहीदों को सम्मान देने के लिए मुलायम सरकार ने अमर शहीद स्तम्भ की स्थापना कराई। 27 फरवरी 2006 को अमर शहीद स्तंभ का लोकापर्ण तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने किया था। कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, मेयर उमेश गौतम, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, सीडीओ जग प्रवेश, एडीजी जोन रमित शर्मा, नगर आयुक्त निधि वत्स सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव