शहामतगंज मे हुए बवाल के मामले मे तौकीर रजा पर शासन ने दिया कार्यवाही का निर्देश

बरेली। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के जेल भरो के आह्वान पर नौ फरवरी को इस्लामिया ग्राउंड मे भीड़ इकट्ठी होने के बाद शहामतगंज मे हुए बवाल के मामले मे शासन ने एसएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस मामले मे कुछ दिन पहले श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसमे कहा गया था कि मौलाना तौकीर कई बार शहर की शांति के लिए खतरा बन चुके है। नौ फरवरी को भी उनके भड़काऊ बयानों के कारण शहामतगंज में दंगा होने से बच गया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों समुदायों की ओर से 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की लेकिन इसके बाद आगे कोई कार्रवाई नही हुई। पंडित सुशील पाठक ने कुछ दिन पहले इसी मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मौलाना तौकीर रजा ने कई बार शहर की शांति भंग करने की कोशिश कर चुके है। पंडित सुशील पाठक ने शिकायत में यह भी कहा था कि मौलाना तौकीर अक्सर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते है लेकिन प्रशासन भाजपा के एक बड़े नेता की वजह से कोई कार्रवाई नही करता है। शहामतगंज में भी बवाल के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लीपापोती कर दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव अजय कुमार ओझा ने एसएसपी को इस मामले मे कार्रवाई करने को कहा है। वही शहामतगंज मे बवाल के बाद भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दावा किया था कि मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बारे में लखनऊ बात की है और वहां कार्रवाई करने की योजना तैयार की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *