शहर के वार्ड की गली के बीचोंबीच बना गड्ढा दे रहा हादसों को न्योता

बरेली। शहर की सड़कें बेहाल हैं। लगातार शिकायतों के बाद सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव पास हुआ था। इसके बाद भी अब तक गलियों में सड़कों की मरम्मत का काम पूरा होना तो दूर शुरू भी नहीं हुआ है। लोग टूटी-फूटी सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं। गली के बीच गड्ढा होने से हादसे का भय बना रहता है। बरसात गुजर जाने के बाद नगर निगम ने शहर की बदहाल हो चुकी सड़कों की हकीकत से अवगत कराने के बाद शासन को मरम्मत कराने का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद नगर निगम के पास पैसा तो आ गया लेकिन अभी तक काम धरातल पर नहीं उतरा है। सूत्रों की मानें तो नगर निगम हर वार्ड पर सड़कों की मरम्मत के लिए दो दो लाख खर्च करेगा लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में सड़कों को दुरुस्त कराने का काम शुरू नहीं कराया गया है। इस बारे में वार्ड 77 के पार्षद व पूर्व उपसभापति अतुल कपूर ने बताया कि नगर निगम के पास सड़क की मरम्मत के लिए भरपूर रुपया आ गया है। जेई को भी उनके क्षेत्र के हिसाब से काम सौंप दिया गया है। जल्द ही सड़कों की मरम्मत व गड्ढे भरने का काम शुरू हो जाएगा। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर नगर निगम इस काम में इतनी सुस्ती क्यों दिखा रहा है। नगर निगम की इस लापरवाही का कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नही सड़कों पर होने वाले गड्ढों की वजह से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *