शहर की सुरक्षा व्यवस्था टाइगर मोबाइल के जरिये होगी : एसपी

पटना /बिहार- जिला मुख्यालय शहर शेखपुरा में पुलिसिंग व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए एसपी ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। मंगलवार को यह बैठक एसपी ने खुद पहल करके बुलाई थी। बैठक में एसपी दयाशंकर के साथ एसडीपीओ अमित शरण,शेखपुरा थाना के एसएचओ नवीन कुमार के साथ शेखपुरा नप के अध्यक्ष कुमकुम भारती,उपाध्यक्ष राजन वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ कई वार्ड पार्षद एवं शहर के कई प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए। पिछले सप्ताह जिला के नये पुलिस कप्तान के रूप में कुर्सी संभालने के बाद यह पहली पुलिस-पब्लिक मीटिंग थी। इस बैठक में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग जाने वाले छात्राओं की लंपटों से सुरक्षा, चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने,शहरी क्षेत्र में शराब के कारोबार तथा जुआ के अड्डों,गिरिहींडा पहाड़ पर पर्यटकों की सुरक्षा आदि के मुद्दों पर लोगों से राय व सुझाव मांगे गए। इस बैठक में एसपी ने शहर की सड़कों तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम से निजात के साथ-साथ नो-इंट्री के मसले पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शंभू यादव,गंगा कुमार यादव,शम्बिल हैदर,जगदीश यादव,शहबाज खान,संजय मेहता,विनोद ठाकुर,मुकेश साव,महेंद्र रविदास आदि भी शामिल हुए। बैठक में लोगों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जुआ के अड्डे तथा शराब के कारोबार का मामला एसपी के समक्ष उठाया। एसपी ने मौके पर ही एसएचओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। नो-इंट्री के पालन पर भी सख्ती का निर्देश दिया गया है। लंपटों-लोफरों को काबू करने को टाइगर मोबाइल शहर में लंपटों तथा लोफरों पर काबू पाने के लिए शहर में टाइगर मोबाइल का गठन किया गया है। इसकी जानकारी एसपी दयाशंकर ने दी। एसपी ने बताया कि टाइगर मोबाइल में पुलिस के नये लड़कों को लगाया गया ।
– नसीम रब्बानी, पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *