सांडी हरदोई -सांडी में एक युवक का शव लहुलुहान हालत में सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ककेडी निवासी राधेश्याम( 39) पुत्र शिवराम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार सुबह ककेडी-दतेली मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। राधेश्याम गुरुवार की सुबह सात बजे अपने घर से निकला था और उसके बाद से वापस घर नहीं पहुंचा । गुरुवार देर रात उसे ककेडी चौराहे पर शराब पीते देखा गया था। राधेश्याम के चचेरे भाई आलोक कुमार ने दतेल निवासी गुड्डू पुत्र विष्णु पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। घटना की जानकारी पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। राधेश्याम के परिवार में पत्नी छोटी बिटिया के अलावा 5 बच्चे हैं। राधेश्याम शटरिंग का काम करता था।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई