बरेली। शाहजहांपुर के फार्मर ने ठेके पर शराब के रुपये मांगने पर सेल्समैन पर पिस्टल से फायर कर दिया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस टीम के साथ अभद्रता कर मारपीट की। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। थाना बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना किला के बानखाना निवासी विष्णु मौर्य ने बताया कि वह जगतपुर मोड़ देशी शराब ठेके पर सेल्समैन है। मंगलवार की रात आठ बजे वह ठेके पर शराब की बिक्री कर रहा था। इस दौरान शाहजहांपुर के बंडा निवासी अवतार सिंह आया और उसने दो क्वार्टर लिए। सेल्समैन ने जब शराब के पैसे मांगे तो वह गाली गलौज करते हुए दबंगई दिखाने लगा। सेल्समैन ने विरोध करते हुए कहा कि रुपये तो देने ही पड़ेंगे। इस पर अवतार सिंह भड़क गया और अपने पास लगी पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जो मिस हो गया। गोली चलने की आवाज से भगदड़ और लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना से सेल्समैन काफी डर गया। आरोपी अवतार सिंह ने धमकाया कि दोबरा पैसे मांगे तो इसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर देगा। डर की वजह से सेल्समैन ने रुपये नही लिए। इसकी सूचना ठेके के मालिक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब आरोपी को हिरासत मे लेने की कोशिश की तो वह अभद्रता करने लगा। पुलिस वालों के साथ मारपीट करने लगा। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव