Breaking News

शराब के नशे मे सेना के जवान ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस में किशोरी से की छेड़छाड़

बरेली। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस मे सेना के जवान ने शराब के नशे मे किशोरी के साथ छेड़खानी कर दी। किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी को पकड़कर ट्रेन स्क्वॉयड के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी बरेली ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी का मेडिकल कराया है। बताया जा रहा है कि 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 में मोहाली (पंजाब) की एक कॉलोनी में रहने वाले परिवार के चार लोग यात्रा कर रहे थे। एक सीट पर 17 वर्षीय किशोरी सो रही थी। ट्रेन के बरेली आने का समय रात दो बजे है। किशोरी के पिता ने बताया कि ट्रेन रामपुर के पास पहुंची तो सीट नंबर 14 पर यात्रा कर रहे युवक ने बेटी से छेड़खानी कर दी। बेटी ने बताया तो उन्होंने उसकी सीट बदलवा दी। ट्रेन रामपुर से आगे निकली तो उसने फिर छेड़खानी की। वह शराब के नशे में था। किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी को ट्रेन में मौजूद जीआरपी स्क्वॉयड के सुपुर्द कर दिया। इस ट्रेन में बरेली-मुरादाबाद के बीच जीआरपी बरेली का स्क्वॉयड चलता है। घटनास्थल रामपुर और मुरादाबाद के बीच का है। जीआरपी बरेली ने आरोपी जंग बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी सेना का जवान है। उसकी तैनाती चंडीगढ़ में है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए मामला ट्रांसफर किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *