मीरगंज, बरेली। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने बुधवार को कोरोना और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस की तैयारी को देखने और कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जोन में निरीक्षण करने के लिए निकले। एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने मीरगंज मे एसबीआई बैंक के बाहर एकत्र हुए भीड़ को देख अपनी गाड़ी से उतरकर बैंकों के बाहर खड़े लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाये रहने के लिए कहा। एडीजी की बात सुनकर बैंक के बाहर खड़े लोगो ने सामान्य दूरी बना ली। इसके बाद एडीजी ने हाईवे पर लोगो को अलाउंस किया कि शब-ए-बारात को लेकर कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों पर नमाज अदा करे किसी को भी मस्जिद या घर के बाहर नमाज अदा नही करने दी जाएगी जो व्यक्ति बाहर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिया उसके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद एडीजी बरेली रामपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को शक्ति से वाहनों को चेक करने की हिदायत देकर रामपुर की तरफ चले गए। इस दौरान सीओ जगमोहन सिंह बुटोला और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पुलिस कर्मियों के साथ उपस्थित रहे।।
– बरेली से कपिल यादव