बरेली। जनपद के कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर के एक शिक्षक ने अपनी ही साथी महिला टीचर के बारे में व्हाट्सऐप ग्रुप पर नागिन कह दिया। इसका स्क्रीन शॉट वायरल हुआ तो बात अफसरों तक पहुंची। बीएसए ने शिक्षक को अब सस्पेंड कर दिया है। कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर मे सहायक अध्यापक अवननीत कुमार ने स्कूल के व्हाट्सऐप ग्रुप पर महिला शिक्षिका को नागिन कह दिया। शिक्षिका ने स्क्रीन शॉट समेत इसकी शिकायत बीएसए से कर दी। शिक्षक अवनीत के ऊपर आरोप है कि वह स्कूल में पठन-पाठन कार्य नहीं करते है। विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में कटाक्ष वाले मैसेज, जीआईएफ, इमोजी आदि डालते रहते है। अपने वरिष्ठ शिक्षकों को लगातार नीचा दिखाने का प्रयास करते है। उन्होंने संकुल शिक्षिका को नाग कहते हुए एक जीआईएफ पोस्ट की। वो अक्सर देरी से आते हैं। यह शिक्षक एक महिला टीचर को किसी विवाद मे ताले में बंद भी कर चुका है। इतना ही नही शिक्षक अवनीत कुमार के ऊपर दूसरे शिक्षकों को धमकाने का भी आरोप है। शिकायत मिलने के बाद बीएसए संजय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर में सहायक अध्यापक अवनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा पूरन सिंह को दी है।।
बरेली से कपिल यादव