संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं की प्रेषित
बरेली। व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक में डोहरा रोड निवासी सौरभ अग्रवाल (एडवोकेट) को फोरम का महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि सौरभ अग्रवाल के द्वारा समाज में किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए संगठन ने उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सौरभ अग्रवाल के संगठन से जुड़ने पर फोरम को और मजबूती मिलेगी। महानगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत सौरभ अग्रवाल ने कहा कि बह संगठन के लिए पूरी मजबूती के साथ एवं सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर संगठन के महानगर प्रभारी रोहित जिंदल, महानगर महामंत्री दीपक द्विवेदी, जितेंद्र रस्तोगी, संदीप अग्रवाल, अनिल राजपूत, राजीव अग्रवाल एवं प्रमोद रघुवंशी आदि ने नयी ज़िम्मेदारी मिलने पर अपनी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
– बरेली से आशीष जौहरी