बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा द्वारा चलाये जाने वाले वोटर चेतना महाअभियान के लिये ब्लॉक सभागार मे नगर मण्डल की कार्यशाला हुई। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू ने कहा कि इसके लिये फार्म 6, 7 तथा 8 सभी बूथों पर पार्टी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। मण्डल अध्यक्ष कुलबीर सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगकर इस अभियान को सफल बनायेंगे। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवा, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है। भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजकों व बूथों के अध्यक्षों को इस अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक मे जिला मंत्री मंजू कोरी, हरीश गंगवार, संजीव सिंह, दीपक गोयल, सेक्टर प्रभारी ठाकुर धीरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल सक्सेना, डॉ नरोत्तम मौर्य, बंटी मौर्य, सूरज राठौर, जीतू गुप्ता, डॉ मुदित सिंह, जगतपाल सिंह, सूबेदार मेजर राम सिंह, जोगेंद्र सिंह, बाबूराम कश्यप, राघवेंद्र सिंह, लोकपाल, नितिन शर्मा, गुड्डी सिंह, मिथिलेश कश्यप सहित मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव