बिहार : वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के तेन्दा चीकनौता पंचायत में कौमी एकता को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा अल करीम एजुकेशनल ट्रस्ट पटना के द्वारा आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता वसीम बरेलवी ने किया,जबकि संचालन मंसूर उस्मान मुरादाबाद ने किया,डा अहमद अशफाक़ करीम सांसद राज्य सभा ने बताया के तेन्दा चीकनौता में कौमी एकता को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा का आयोजन पहली बार किया गया है,इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन गाँव में भी होना चाहिए था,इसलिए इस कार्यक्रम को वैशाली ज़िला के पातेपुर प्रखंड के चीकनौता पंचायत में कराया गया है,वही आदिल अब्बास ने बताया के इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में मोहब्बत पैदा करती है,इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन गाँव में होना चाहिए था,जो आज हमलोगो के सामने हो रहा है,कौमी एकता को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा में देश व विदेश के कवीगन भाग लिए,मुशायरा में हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर मुशायरा का लुत्फ हुठाया,भाग लेने वाले कवि में राहत इंदौरी, लाता हया मुम्बई, सरदार चरण सिंह बसर लखनऊ, मोहतरमा मुमताज नसीम अलीगढ़, जनाब तनवीर गाजी मुँबई,जनाब नदीम साद देवानंद, मोहतरमा नुशरत मेहदी, भोपाल, जनाब फरहत सहजाद अमरीका, ने अपने अपने गजलों से लोगों का दिल जीत लिया ।इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री सह विधायक उजियारपुर , समस्तियर के सांसद आलोक मेहता,डीआईजी तिरहुत प्रमंडल क्षेत्र के मुज़फ़्फ़रपुर के अनिल कुमार सिंह , इरसादुल्लाह सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन , इम्तियाज अहमद करीमी ,मो . अनवर, रहबर खान, मो .एहसान के अलावे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार
वैशाली में कौमी एकता को समर्पित अंतरराष्ट्रीय मुशायरा के हुआ आयोजन
