वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जीवन में धारण करना सबका मूल कर्तव्य: खंड विकास अधिकारी

*नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने की प्रशंसा

बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न महान वैज्ञानिक सर सी वो रमन को प्रथम पाली की परीक्षा की समाप्ति के पश्चात विद्यार्थियों ,शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य और अतिथियों ने पुष्पांजलि देकर नमन किया। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट विनोद शर्मा खंड विकास अधिकारी डिबाई ने कहां कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जीवन में धारण करना सबका संवैधानिक मूल कर्तव्य है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 क में इसका उल्लेख है ।नोबेल पुरस्कार प्राप्त महान वैज्ञानिक भारत रत्न सर सीवी रमन की रमन प्रभाव की खोज के सम्मान में वैज्ञानिक संचार एवं प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।रमन प्रभाव की खोज का भौतिकी एवं रसायन में पदार्थो की संरचना के अध्ययन में वृहद प्रयोग किया जा रहा है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ
रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि 31 वर्षों से विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने हेतु कार्य कर रहे हैं ।उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है ।विज्ञान लोकप्रियकरण हेतु डॉ रवि प्रकाश शर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा राज्य विज्ञान शिक्षक सम्मान, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी प्रयागराज द्वारा नासी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार ,राष्ट्रपति महोदय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के जे एन सी ए एस आर बेंगलुरु द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरस्कार सहित अनेको उपलब्धियां और सम्मान प्राप्त हुए हैं। बोर्ड परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट मयूर पंकज एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक पारुल ने रमन के वैज्ञानिक जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए। उनके आचरण को जीवन में अपनाने पर बल दिया ।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव, राजकुमार, संतोष कुमार पांडेय ,डॉ रवि प्रकाश दुबे ,योगेश कुमार अग्रवाल, पवन कुमार राघव तथा कर्मचारी जंग वीर सिंह ,चंद्रभान ,राजकुमार सरला ,खेवेंद्र कुमार सिंह जवाहर लाल, पप्पू आदि उपस्थित रहे ।सेक्टर मजिस्ट्रेट में बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया और नकलविहीन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक डॉ रवि प्रकाश शर्मा और परीक्षा टीम की प्रशंसा की और सभी को वैज्ञानिक संकल्प कराया ।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *