बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्लाक सभागार मे वृद्धावस्था पेंशन कैंप लगा। कैंप मे वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन के 155 लाभार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधवाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। कैंप का शुभारंभ व भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह यादव, बीडीओ आनंद विजय यादव ने किया। कैंप मे वृद्धावस्था पेंशन के 78, विधवा पेंशन के 75 व दिव्यांग के 02 लाभार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत करने वाली 11 लाभार्थियों को बताया उनके खाते में पेंशन की राशि भेजी जा चुकी है। 36 लाभार्थियों की पेंशन आधार प्रमाणीकरण न होने के कारण रूकी है। कैंप मे इन लाभार्थियों के आधार का प्रमाणीकरण कर बैंक मे जाकर एनपीएसआई कराने को कहा। एनपीएसआई होने के बाद पेंशन राशि उनके एकाउंट मे भेजी जायेगी। 04 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं एनपीएसआई मैपिंग हो चुकी है। 04 लाभार्थी की ब्लाक पेंशन को कैंप में जांच कराकर अनब्लाक कर दिया। 75 विधवाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अनुज सक्सेना एवं किशुनवीर, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अनिल कुमार व सहायक विकास अधिकरी आसिम अली उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव