वृक्ष गंगा अभियान के तहत उनासी स्कूल में किया पौधारोपण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के तहत गुरुवार को मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत गायत्री परिवार द्वारा सहजन व अर्जुन के पौधे लगाए गए। इस दौरान गायत्री परिवार के दिनेश पांडे ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। राष्ट्र के उत्थान के लिए हर किसी को मदद करने की जरूरत है। जहां भी पर्याप्त जमीन है उस पर जरूर पौधे लगाएं। गायत्री परिवार बरेली उप जोन के स्थानीय समन्वयक झांझन लाल गंगवार ने भूमि व पौधों की विधिवत पूजा करके स्कूल के समस्त स्टाफ से पौधारोपण करवाया। और कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसी के तहत स्कूल के समस्त स्टाफ को एक एक तुलसी का पौधा व गुरु की वाणी अखंड ज्योति देकर के सम्मानित किया। कपिल यादव ने कहा कि पौधों को लगाना जितना जरूरी है उतना ही इनका संरक्षण भी जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ से इन पौधों का बेहतर रखरखाव करने की बात कही।स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ ज्योति कुमारी ने इस आयोजन पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कुमारी नम्रता वर्मा, नताशा सक्सेना, मोनिका मिश्रा, अशोक कुमार, सुनीता वर्मा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *