वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मंझा ग्राम्यवन मे रोपे गए दो लाख से अधिक पौधे

*केंद्रीय मंत्री समेत सांसद-विधायक ने किया पौधरोपण

बरेली। जिले के वृक्षारोपण महा अभियान के तहत विकास खंड क्यारा के गांव मंझा के ग्राम्य वन मे मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने अमरुद का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने अशोक का पेड़, विधायक बिथरी चैनपुर राजेश कुमार मिश्र ने शीशम का पौधा, विधायक शहर डा. अरुण कुमार ने व्यंजन का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया। वन महोत्सव समारोह कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वृक्षारोपण के प्रति सरकार बहुत तेजी के साथ कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि ग्राम्यवन बनाने के लिये प्रशासन ने जमीन उपलब्ध करायी है। बहुत अच्छी जगह पर जमीन है। यह जमीन शहर व रामगंगा नदी के निकट है। यहां पर ग्राम्यवन बनेगा हम सभी के लिये अच्छा होगा। उन्होंने डीएफओ से देखरेख के निर्देश दिए। जिससे सभी वृक्ष सुरक्षित रहे। सांसद धर्मेद्र कश्यप नें कहा कि उप्र मे सबसे बड़ा ग्राम्यवन बनाने का काम प्रशासन ने किया है। वह बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि पहले के लोग वृक्ष को पुत्र की तरह पालते थे, क्योकि एक पेड़ से अनेक लाभ मिलता है।विधायक बिथरी चैनपुर ने कहा कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी। आक्सीजन तथा शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिये हम सभी को वृक्षारोपण करना आवश्यक है। विधायक शहर डा अरुण कुमार ने कहा कि जंगल बहुत जरुरी है, वृक्ष हमारा जीवन है। डीएफओ ने कहा कि ग्राम मंझा के ग्राम्यवन मे वन विभाग सहित अन्य विभागों ने 2 लाख 12 हजार 500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। मनरेगा विभाग के पंकज सक्सेना ने कहा मनरेगा के अन्तर्गत जो कार्य किये जायेंगे यहां के लोगों को रखा जाये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *