वीर नौनिहाल तलवार के आगे झुके नही, मौत को लगाया गले- देवेंद्र सिंह

बरेली। शनिवार को वीर बाल दिवस पर भाजपा ने सिद्धि विनायक कॉलेज मे संगोष्ठी का आयोजन किया। देवेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व से वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है। 26 दिसंबर तक लगातार कार्यक्रम होंगे। कई देशों मे भी वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत का प्रतीक है। वजीर खान ने बच्चों को जिंदा दीवार मे चुनवा दिया था। जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने हमारी धर्म और संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की। वीर नौनिहाल तलवार की आगे नही झुके। वीर साहिबजादों ने मौत को गले लगा लिया। देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश के युवा बहुत वीर और साहसी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने इतिहास को पढ़ने की अपील की। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि मुगल शासकों ने हिन्दू धर्म को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया। सनातन संस्कृति को बचाने मे गुरु गोविन्द सिंह ने अपने चारों पुत्रों को बलिदान कर दिया। 26 दिसंबर तक सभी मंडलो मे वीरबाल दिवस पर कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ डीसी वर्मा और डॉ एमपी आर्य, दुष्यंत गंगवार, कृष्ण गोपाल गंगवार, सोमपाल शर्मा, अंकित माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *