विसवा तहसील के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सीतापुर- सीतापुर के विसवा तहसील के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर सरकारी तथा गैर सरकारी तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष और शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर श्रद्धांजलि दी गयी और स्वतंत्रता दिवस पर व्यापक चर्चा की गई इस मौके पर तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह नायब तहसीलदार जितेंद द्विवेदी अजय यादव के अलावा लेखपाल कानूनगो राजस्व कर्मी एवं अन्य तहसील कर्मी उपस्थित रहे।
वही बिसवां कोतवाली परिसर में पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप अजेय ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह अपराध निरीक्षक विजय मिश्रा कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार उपनिरीक्षक और महिला और पुरुष आरक्षी गण उपस्थित रहे।
उधर नगर सेंट जेवियर्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर ध्वजारोहण कालेज प्रबंधक मोहित जायसवाल और समाजसेवी राजकुमार जैन बज ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर कालेज प्रबंधक ने स्वतंत्रता मिलने में संघर्षों और बलिदानों पर व्यापक चर्चा करते हुए अंग्रेजो की गुलामी के पूर्व विदेशी आक्रांताओं द्वारा दिए गए अत्याचारों शासन पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके विद्यालय के बच्चो ने तमाम सांस्कृतिक कर्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी लोगो ने जमकर सराहना की आगन्तुको का आभार प्रधानाचार्य मंजू सिंह शिकरवार ने किया तथा संचालन विद्यालय के छात्र तेजस गुप्ता छात्रा दर्शना रस्तोगी ने किया।
इस मौके पर अमितजायसवाल लकी श्रीवास्तव कालेज एडमिन विजय सिंह शास्वत पांडे शेखावत आसी मिश्रा शिल्पी प्रतिमा मिश्रा प्रतिभा श्रीवास्तव संजय वैशाली स्वाति सिंह प्रगति मिश्रा मधु प्रिति संदीप अनुराग अरीबा महविश रजत संदीप सौरभ इत्यादि शिक्षक के अलावा अभिवावक गण उपस्थित रहे।जबकी नगरपालिका परिषद कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने ध्वजारोहण किया।
तथा कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कालेज में कालेज प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम पीएल मौर्य पालिका अध्यक्ष पुष्पू जैस्वाल और अधिशाषी अधिकारी विजय पाल उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नगर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों बस स्टॉप पर माल्यार्पण किया।उधर खण्ड विकास कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी काजल रावत ने ध्वजारोहण रोहण किया इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश श्रीवास्तव जेई एमआई शशिकांत यादव जेई शोहेब पंचायत सचिव अभिषेक सिंह अम्बिका प्रसाद सुनील कुमार के अलावा ब्लाकर्मी उपस्थित रहे।
सेक्सरिया शुगर मिल में महाप्रबंधक तकनीकी पी के सरकार ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार डिप्टी मैनेजर सन्तोष सिंह सुधीर सिंह दिलीप सिन्हा उपमहाप्रबंधक अतुल गुप्ता केअलावा तमाम मिल कर्मी उपस्थित रहे। सस्वती बालिका इंटर कालेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसमे विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह ने ध्वजारोहण किया और विद्यालय की अध्यक्षा रेनू मेहरोत्रा जी ने छात्राओं को आजादी के महत्व को समझाया इस अवसर पर प्रधानाचार्या अल्पना अवस्थी ने विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के छात्र / छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति 1—ज्योतिष चंद्र कमलेश स्मृति छात्रवृत्ति से लाभान्वित विद्यार्थी अनुभूति रस्तोगी पुत्री विशनु रस्तोगी कक्षा 7 को रुपये 2500, नितिन वर्मा पुत्र विनोद वर्मा कक्षा 8 को रुपये 2500, युग्मी पुत्री दीपेन्द्र कक्षा 9 को रुपये 2500, 2—दीपा एवं आदित्यनाथ सिंह स्मृति छात्रवृत्ति से लाभान्वित विद्यार्थी मुस्कान तिवारी पुत्री सुधीर तिवारी कक्षा 10 को रुपये 5000, पायल सिंह पुत्री मोहर सिंह कक्षा 10 को रु 5000, अर्चना देवी पुत्री गणेश वर्मा कक्षा 12 को रु 5000, आकांक्षा वर्मा पुत्री सुधीर कुमार कक्षा 12 को रुपए 5000, 3—हरभजन सिंह स्वर्ण कौर स्मृति छात्रवृत्ति से लाभान्वित विद्यार्थी सौम्या शुक्ला पुत्री सुधीर कुमार शुक्ला कक्षा 10 की मेधावी छात्र को रुपए 2500, सृष्टि शर्मा पुत्री शिव गोविंद शर्मा कक्षा 12 की मेधावी छात्र को रुपए 5000 की छात्रवृत्ति देने की उद्घोषणा की,कार्क्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए,केन यनियन में सचिव ए के सिंह ने केन यूनियन में मंडी समिति के सचिव आर बी अम्बेडकर ने ध्वजारोहण किया। वही बड़े चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद यादव और वरिष्ठ पत्रकार आर एन सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौशर आनंद खत्री अरुण नाथ सिंह राजेश जायसवाल अमर मेहरोत्रा के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे । आज सुबह से ही कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज बिसवां सिटी मांटेसरी बीएनंएसडी स्कूल फुरकनिया गर्ल्स स्कूल महादेव प्रसाद मेमोरियल स्कूल के बच्चो ने कस्बे में स्वतंत्रता मार्च निकाला और नगर भृमण किया मार्च में बच्चो द्वारा भारत माता महात्मागाँधी भगत सिंह चंद्र शेखर आजाद इत्यादि की सुंदर सुंदर सजीव झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *