विश्व हिंदू परिषद ने 5 हजार मास्क तैयार करा कर निशुल्क वितरित करने का शुरू किया अभियान

*आने जाने वालों को दिए मास्क

सम्भल – नगर के जागरूक समाजसेवी डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता सर्राफ, रामराज भण्ड़ूला, डॉ हिमांशु पूनिया, शांतनु सक्सैना, दयाशंकर लाठे आदि के सहयोग से 5 हजार मास्क तैयार किए गए जिन्हें सफाई कर्मचारियों, दूध- फल- सब्जी विक्रेताओं, तथा आवश्यक वस्तु विक्रेताओं, बिजली- स्वास्थ्य- जल आदि सेवाओं में लगे हुए समाज सेवकों को पिछले 3 दिनों से सूती मास्क निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सुभाष चंद्र मोगिया, राजेश कुमार, सुभाष शर्मा, सुधीर पाठक, तथा जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने अपने घर पर रहकर ही आज आने जाने वाले फल सब्जी दूध विक्रेताओं तथा समाज को सुविधा सहायता प्रदान करने वाले सेवकों तथा सुरक्षा में लगे सेनानियों को निशुल्क सूती मास्क वितरित किए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह सूती मास्क धोए जा सकते हैं। इन्हें सैनिटाइज किया जा सकता है। प्रतिदिन रात को धोना और सुबह होते ही लगा लेना इन मास्को की विशेषता है। उन्होंने अपने दरवाजे पर बैठकर आने जाने वालों को सम्मान सहित मास्क लगाया और मास्क लगाकर जनता की, समाज की, राष्ट्र की सेवा करने पर उनका अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से निर्धन परिवारों, असहाय व्यक्तियों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने पर विश्व हिंदू परिषद विचार कर रही है। जल्द ही भोजन सामग्री वितरण योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। साथ ही आगाह किया कि समाज की सेवा, सुविधा और सहायता में लगे हुए सभी राष्ट्र रक्षक सेनानी बधाई के पात्र हैं। जो कोरोना के संक्रमण काल में जनता को घर बैठे सुविधाएं पहुंचा कर वंदनीय और प्रशंसनीय कार्य को अंजाम दे रहे हैं। हम सबको चाहिए कि अपने से छोटो की तन मन धन से सेवा करें। प्रत्येक व्यक्ति इस बार कन्या भोज के स्थान पर 9 गरीब परिवारों को भोजन कराने का संस्कार बनाए। कहीं पर सामूहिक पूजा पाठ ना करके व्यक्तिगत या परिवार सहित पूजा आराधना करें।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *