आजमगढ़ -विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा नेहरू हाल में एक गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वन संरक्षक आरसी ओझा मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रतिभा निकेतन के बच्चों ने प्रस्तुत किया। गोष्ठी की अध्यक्षता डा पीयूष सिंह व संचालन दिलीप अस्थाना ने किया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में वन संरक्षकआरसी ओझा ने कहाकि सरकार ने वृक्षारोपण के लिए कई योजनाएं संचालित की है। जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना, मुख्यमंत्री फल उद्यान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक धन योजना के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों, सड़क के किनारे, तालाबों के किनारों तथा किसान अपने खेतों के मेड़ तथा बाग बगीचे लगाने पर विशेष अनुदान दिये जाने की योजना है। यह योजना तीन वर्षों के लिए है, जिसे जनसहभागिता के दम पर ही साकार किया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में तमसा मिशन के समन्वयक सुनील राय ने कहाकि जल संरक्षण एव वृक्षारोपण के लिए एक जनांदोलन की आवश्यकताहै। आगामी 5 जून पर्यावरण दिवस पर एक बड़ा सम्मेलन कराया जायेगा। उन्होंने कहाकि प्रकृति से प्रतिदिन 2.5 किग्रा से 3.5 किग्रा के लगभग आक्सीजन प्रत्येक व्यक्ति लेता है और लगभग 1.5 किग्रा कार्बन डाई आक्साइड छोड़ता है। पूरे दुनिया में एक तिहाई कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन भारतीय करते है। आगामी दिनों में यदि पर्यावरण का संरक्षण नहीं किया गया तो लोगों को पानी की बोतल के साथ आक्सीजन का सिलेण्डर भी साथ लेकर चलना पड़ जायेगा। आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में भूगर्भ जल का स्तर प्रत्येक पांच साल में 1 मीटर नीचे जा रहा है इसलिए बरसात के पानी को संरक्षित करना होगा। उन्होंने कहाकि तमसा नदी की खुदाई और सफाई की योजना प्रदेश सरकार ने स्वीकृत कर दी है औरयह काम अम्बेडकर नगर से आजमगढ़, मऊ, बलिया तक प्रारम्भ हो जायेगा। तमसा नदी के किनारे सार्वजनिक स्थानों तथा निजी भूमि परवृक्षारोपण करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश कर दिया है, जल्द ही तमसा का बदला बदला स्वरूप मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 अनूप यादव ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरणके लिए सर्वाधिक नुकसान देह है इसलिए बच्चे इसके लिए घर में मुहिम छेड़े और प्रत्येक परिवार से एक वृक्ष लगाने के लिए अभिभावकों से अपील किया। अंत में आगंतुकों के प्रति वन अधिकारी आजमगढ़ एसएन मिश्रा ने आभार जताया। कार्यक्रम में आरसी चैहान, नन्दलाल गुप्ता, चंडिका नंदन सिंह, देवनाथ यादव, विभाग के सुधीरकुमार श्रीवास्तव, मंगला प्रसाद, नागेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी सोनकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़