आजमगढ़- आज़मगढ़ के सपा प्रत्याशी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के केन्द्रीय कार्यालय पर विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन में पहुंचे बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने खूब दम भरा। कहा बीजेपी के दिल्ली का रास्ता यूपी में गठबंधन के माध्यम से रुकेगा। चार चरण का मतदान हो चुका है पांचवें चरण का है। जैसे-जैसे पूर्व की तरफ जा रहे हैं सीटों के साथ हार-जीत की मार्जिन बढ़ती जा रही है। क्रिकेट की भाषा में कहा कि बीजेपी नेताओं की लाइन लेंथ बिगड़ चुकी है। पहले सपा-बसपा के मेल को सांप छछूंदर की जोड़ी बतायी गयी। दोनों दलों के गठबंधन से उनका क्या लेना देना है। वहीं कहा कि जहाँ-जहाँ भी देश के अन्य हिस्सों में बीजेपी लड़ रही है कांग्रेस व अन्य दल उनको रोकने का काम कर रहे हैं। यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है। सांसद ने आरोप लगाया कि सपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को परेशान कर फसाया और नजर बंद किया जा रहा है। उदाहरण रूप कन्नौज और बदायूं में मंत्री पर तथा रामपुर में ईवीएम मशीन खराब की गई। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़