विश्राम कर रहे कांवड़ियों के जत्थे के पास बैठकर मांस खाने लगे राजमिस्त्री, हंगामा

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे भगवतीपुर मंदिर पर विश्राम कर रहे कांवड़ियों के जत्थे के पास दो राजमिस्त्री खाना खाने लगे। महक आने पर कांवड़ियों ने जाकर देखा तो वह दोनों मांस खा रहे थे। हड्डियां इधर-उधर फेंक रहे थे। इसके बाद कांवड़ियों मे आक्रोश फैल गया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कांवड़िए शांत हुए। कावड़ियों ने आरोपी राजमिस्त्री पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने दोनों राजमिस्त्री का शांति भंग में चालान किया। महंत हिमांशु मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को गांव सहूआ से कांवड़ियों का बड़ा जत्था कछला घाट जल लेने को गया था। रविवार को जल लेकर वापस आए। करीब 11 बजे का समय था। कांवड़ियों का जत्था भगवतीपुर मंदिर पहुंचा। यहां जत्थे को कुछ समय के लिए विश्राम करना था। जत्था वही मंदिर में विश्राम करने लगे। कुछ दूरी पर मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था। इसमें दो राजमिस्त्री और लेबर काम कर रही थी। हिमांशु का आरोप है जहां जत्था रुका था। वहां से कुछ कदम की दूरी पर दोनों मिस्त्री खाना खाने बैठ गए। मांस खाकर हड्डियां इधर-उधर फेंक रहे थे। दो कांवड़ियों ने जाकर देखा तो वहां हड्टियां पड़ी थी। जब विरोध किया तो झगड़े पर अमादा हो गए। फिर तो कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर संजय तोमर फोर्स के साथ पहुंच गए। इससे पहले ही राजमिस्त्री टिफिन आदि लेकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। कांवड़ियों ने थाने पहुंचकर दोनों आरोपी राजमिस्त्री पर कार्रवाई की मांग की। बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि भगवतीपुर मंदिर के पास कांवड़ियों के हंगामा की सूचना मिली थी। तुरंत ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया। शांति भंग में कार्रवाई की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *