नबावगंज, बरेली। कस्बे के जेपी एन इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित हुए एक कार्यक्रम मे प्रदेश के विशेष सचिव राम केवल ने छात्र-छात्राओं को दैवीय आपदा से बचाव की जानकारी दी। एसडीएम नहने राम के साथ विद्यालय पहुंचे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष सचिव राम केवल ने छात्र-छात्राओं से दैवीय आपदा के बारे में जानकारी ली। बाद में उन्होंने उन्हें दैवीय आपदा से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने, पानी में डूबने व सर्पदंश से मौत हाने के साथ ही अधिक बारिश होने के कारण होने वाली जनहानि में ही सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है। एसडीएम नहने राम ने छात्र-छात्राओं को दैवीय आपदा से सम्बंधि जानकारी दी। इसमें विद्यालय के प्रधनाचार्य डॉ. लाल बहादुर गंगवार, पूर्व प्रधनाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. राजेश पाल गंगवार, महावीर प्रसाद, महेन्द्र सागर, दिनेश सक्सेना, डॉ. नीलेश कुमार, प्रिया चौधरी आदि थे।।
बरेली से कपिल यादव