चन्दौली- सैयदराजा स्थानीय थाना क्षेत्र के धरौली गांव मे गुरुवार की अपराहन एक 33 वर्षीय विवाहिता के जहर खाने से जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी जहा रात्रि मे उसके पति ने पुलिस को सूचना दि है मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी ।
जानकारी के अनुसार धरौली गांव निवासी अनुराग उपाध्याय की पत्नी 33 वर्षीय नीतु दोपहर मे अपने सास से बच्चो को लेकर तु तु मैं मैं मे उपजे विवाद मे गुस्से मे आकर जहर खा लिया जहा तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जब इसकी जानकारी पति व सास को लगा तो आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसी तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जाह सांय काल होते होते उसने दम तोड़ दिया जाह इसकी सूचना उसके पति ने पुलिस को दि मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी । मृतिका के चार बच्चे है वही पति बिहार मे प्राइवेट नौकरी करता है।
-सुनील विश्राम